सुपौल में शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गए पुलिस दल पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल
बिहार में शराबबंदी के बीच सुपौल जिले में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। इस हमले में कई पुलिस जवानों को चोटें आईं हैं। घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के गनपतगंज में होली के दिन सोमवार दोपहर की है। घटना की सूचना के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ दिया।
बताया जा रहा कि गनपतगंज में शराब बिक्री होने की पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद एक एएसआई समेत पांच जवानों की पुलिस टीम मौके पर छापेमारी कर पहुंची। पुलिस को देखते ही उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
घटना में कई पुलिस कर्मी के चोटिल होने की सूचना मिल रही है। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पथराव कर रहे उपद्रवियों की वीडियो बनाई गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर दोषियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी