सुपौल में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना मरौना थाना क्षेत्र के रतहो गांव की है। बुधवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे मरौना-निर्मली सड़क पर तेज रफ्तार बस एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और बाइक को कुचलते हुए भलुवाही बांध से 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर बैठी महिला और उसके 6 माह के मासूम बेटे और बस में सवार एक 8 साल के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार युवक और बस में बैठे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।
घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार बस बाइक को कुचलते हुए गड्ढे में जा गिरी है। इसमें 3 लोगों की मौत हुई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतकों की पहचान तक की पहचान मरौना थाना गनौरा कोनी गांव निवासी सीताराम शर्मा की 32 वर्षीय पत्नी रेणु देवी, उनका छह माह का पुत्र अंकुश कुमार (यह दोनों बाइक पर बैठे थे), और मधेपुर थाना क्षेत्र भीठभगवान गांव निवासी कृष्णा महतो (8) के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार कृष्णा अपनी मां के साथ बीना एकमा स्थित एक रिश्तेदार के घर से अपने गांव लौट रहा था, तभी हादसा हुआ। उसकी मां की हालत गंभीर है। वहीं रेणु देवी अपने मासूम बेटे को लेकर भतीजे ललन कुमार के साथ बाइक पर बैठ मधेपुर गांव से घर लौट रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारने से बचने के लिए ड्राइवर ने कट मारा और बाइक को कुचलते हुए गड्ढे में जा गिरी। बस सुपौल शहर से भलुवाही बाजार जा रही थी। घटना के बाद ग्रामीण प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं