सीमा पार नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को मूकदर्शक देख एसएसबी जवानों और पुलिसकर्मियों सहित भारतीय नागरिकों में आक्रोश बढ़ गया। भारत तरफ के भी लोगों ने एसएसबी के पक्ष में और नेपाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार और क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। नेपाल सशस्त्र पुलिस भैरहवा के डीएसपी को बुलाकर घटनाक्रम से अवगत कराया। आरोपित महिला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की बात रखी। वहीं, भैरहवां, नेपाल के विधायक संतोष पांडेय भारतीय अधिकारियों से मिले, लेकिन बात नहीं बनी। देर शाम तक सीमा बंद रही।
एसएसबी महिला जवान पर हमला निंदनीय है। जवान पर हमला भी किया गया और रास्ता बंद कर नारेबाजी भी की जा रही है। इस घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। नेपाल के सशस्त्र पुलिस के डीएसपी भैरहवा को डंडा हेड पर बुलाकर शिकायत दर्ज कराई गई है। तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।
अजय सिंह चौहान, सीओ, नौतनवा