सहरसा। दुनिया की चकाचौंध और बढ़ रही विकास की रफ्तार में अपराधी भी पीछे नहीं है। इन दिनों लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं में अधिकतर कम उम्र के युवा की संलिप्तता सामने आती है। हाल के दिनों में शहर में लूट या छिनतई की घटना में पीड़ितों ने बताया कि घटना में शामिल बदमाश कम उम्र के थे। वहीं लूट की घटना में शामिल दो लुटेरों की गिरफ्तारी एवं उसके पास से बरामद महंगी बाइक की बरामदगी ने यह साबित कर दिया कि अपराधी महंगी बाइक का शौक है। लूट की घटना में प्रयुक्त किए गए बाइक नंबर बीआर 19 आर- 5244 एवं बीआर 19एस- 1087 दोनों बाइक की कीमत एक लाख रुपये से अधकि है। वहीं लूटी गयी राशि से खरीदी गयी बाइक यामहा एफजेड एस 25 करीब ढ़ाई लाख की बतायी जाती है। वहीं अपराधियों के पास से लूटी गयी केटीएम एवं यामहा एफ जेड की कीमत भी दो लाख से अधिक बतायी जाती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लूटी की गयी राशि से एक बदमाश ने पूर्णिया के कार शो-रूम में गाड़ी बुक की है।
SAHARSA NEWS:महंगी बाइक व लग्जरी कार के शौकीन हैं बदमाश