सहरसा। सांसद दिनेश चंद्र यादव ने लोकसभा में सहरसा से सटे बैजनाथपुर एवं बुधमा स्टेशन पर रैक प्वाइंट खोलने की मांग उठाई है। गुरूवार को संसद में जनहित में सांसद ने यह मामला उठाते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र मधेपुरा स्टेशन पर एक रैक प्वाइंट बना हुआ है। जहां किराना सामान सीमेंट, दवाई आदि मंगाई जाती है। लेकिन इस रैक प्वाइंट पर गिट्टी, बालू आदि मंगाने की सुविधा नहीं है। वर्तमान में मधेपुरा में बड़े पैमाने पर कई राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हो रहा है। पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग की प्रधानमंत्री सड़क योजना और मुख्यमंत्री संपर्क योजना के अलावा भवन निर्माण और गैर सरकारी भवनों का भी निर्माण हो रहा है जिससे गिट्टी बालू की बहुत आवश्यकता होती है। वहां के लोगों को मधेपुरा के दूसरे रैक प्वाइंट से सामान मंगवाना पड़ता है या फिर जब ट्रक से सामान आता है तो वह महंगा भी होता है और उसमें समय भी लगता है। मधेपुरा रेलवे स्टेशन के बगल में बुधमा स्टेशन है। जहां पर रेलवे की पर्याप्त जमीन उपलब्ध है और वह एनएच 107 से जुड़ा हुआ है। बुधमा स्टेशन पर अगर एक रैक प्वाइंट बन जाए तो वहां गिटटी बालू आने में काफी सुविधा होगी। सांसद दिनेश चंद्र यादव ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि बुधमा स्टेशन और सहरसा के बैजनाथपुर स्टेशन पर रेलवे की जमीन उपलब्ध है जहां रैक प्वाइंट की सुविधा उपलब्ध कराएं। जिससे लोगों को राहत मिल सकें।
SAHARSA NEWS:बुधमा और बैजनाथपुर में बने रैक प्वाइंट: सांसद