SAHARSA NEWS:शहर के गांधी पथ में बाइक चोरी करते रंगे हाथ एक चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। 13 मार्च की शाम में करीब पौने पांच बजे सहरसा बस्ती निवासी मो. सलाउद्दीन अपनी बाइक से गांधी पथ स्थित डीलर मनोज चौधरी से मिलने गए। इसी बीच बाहर खड़ी बाइक लेकर दो युवक भागने लगे। हल्ला करने पर आसपास के लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े। हालांकि एक युवक भागने में सफल हो गया लेकिन बाइक चला रहा युवक पकड़ा गया। पकड़ा गया बदमाश नवीन कुमार पिता रमेश रजक, बखरी, सौर बाजार सहरसा का रहनेवाला बताया गया। वहीं मौके से फरार युवक रोहित कुमार पिता- रामानंद यादव, मधेपुरा का रहनेवाला बताया गया है। इसी मामले में सदर पुलिस ने पकड़े गए बाइक चोर से जब पूछताछ की गयी तो उसने बाइक चोरी की बात स्वीकारते हुए यह बताया कि एक दिन पहले डीबी रोड से भी एक बाइक की चोरी की थी। चोर की निशानदेही पर ही जिला स्कूल मैदान परिसर में एक किनारे लगी बाइक नंबर बीआर 19डी 2474 को बरामद किया। यह बाइक 13 मार्च को ही डीबी रोड से चोरी की थी। सहरसा बस्ती के मो. फैजुम ने इस संबंध में अपनी बाइक चोरी का मामला भी दर्ज कराया था। उसने दर्ज रिपोर्ट में कहा था कि वे डीबी रोड बिमला पुस्तक भंडार के पास पंखा मरम्मत के लिए गया हुआ था। बाइक बाहर में खड़ी करके अंदर गया वापस आने पर बाइक गायब मिली। सदर पुलिस गिरफ्तार बदमाश के फरार अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
Translate
Sunday, March 14, 2021
SAHARSA NEWS:चोरी की बाइक सहित बदमाश गिरफ्तार
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com