SAHARSA NEWS:शादी समारोह में तमंचे पर हुआ डिस्को, वीडियो वायरल
सहरसा। बसनही थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई शादी समारोह में तमंचे पर जमकर ठुमके लगाए गए। हालांकि इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शादी समारोह में भोजपुरी गीत पर कुछ युवक डांस कर रहे हैं जिसमें से दो युवक के हाथ में पिस्तौल है। हालांकि फायरिग हुई या नहीं, इसका वीडियो नहीं है। डीजे की धुन पर अवैध हथियार के साथ थिरकते युवाओं को हथियार लहराने का कोई मलाल नहीं रहने की बात भी वीडियो में देखी जा रही है। वैसे, यह कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा पंचायत अंतर्गत बढ़ौना गांव के निवासी सिकंदर साह की पुत्री की शादी समारोह की है। सोहा गांव के निवासी जोगिदर साह के पुत्र से 24 मार्च को शादी हुई थी। वीडियो में हथियार लहराने का वीडियो सकलदेव नामक युवक के फेसबुक आइडी से अपलोड किया गया था। वैसे वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पुष्टि होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जबकि एक घटना भी हो चुकी है।