सहरसा। राज्यसभा सांसद एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह बुधवार की शाम गैर राजनीतिक यात्रा पर सहरसा पहुंचे। जहां पार्टी नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। बाद में उन्होंने पार्टी के सांसद दिनेशचंद्र यादव और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ परिसदन में संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ईमानदारी से पार्टी के हित में काम करने वाले साधारण साथी भी जिस पद के हकदार होंगे, उन्हें दिया जाएगा। खासकर युवा शक्ति को पार्टी से जोड़ने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि युवा ही देश के कर्णधार होते हैं। उनको विशेष अवसर प्रदान किया जाएगा। ताकि ऊर्जा के साथ समाज की सेवा भी संगठन के माध्यम से कर सके। इस दौरान पार्टी के संगठन प्रभारी अशोक कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, अंजुम हुसैन, गरीब दास, आनंदी मेहता, रेवती रमन सिंह, सोहन झा, अक्षय झा, इश्तियाक खान, जिला प्रवक्ता डॉ. मो. लुत्फुल्लाह, अमित कुमार सिंह बिट्टू, पिटू सरकार, संजीत कुमार, मुकेश कुमार, संजीव कुमार सिंह, शमशाद आलम, मो. जमालउद्दीन जुन्नैद इकबाल आदि मौजूद थे।
Koshi Live DESK/