पामा धबौली रोड पर दिन के उजाले में अपराधियों ने लूटी बाइक.
सहरसा-पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा धबौली रोड पर दिन के उजाले में अपराधियों ने लूटी बाइक.मंगल वार शाम करीब 6 बजे पामा वार्ड नंबर 1 निवासी शिव कुमार पिता सुरेश राम अपने स्पलेंडर प्लस बाइक जिनका नंबर BR 43T5470 से अपने खेत देखने गया था उसी क्रम में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने हथियार सटाकर बाइक छीन लिया । धबौली पामा के बीच मे दिन के उजाले में ही अपराधियो ने गाड़ी छीन लिया है। गाड़ी लेकर के भागने में अपराधियों सफल रहा आपको बता दे कि शिब कुमार ने बताया कि पेड़ से मेरे गाड़ी के ऊपर मारा गया गाड़ी लेकर गिर गए और अपराधियों के द्वारा धड़ाधड़ फायरिंग शुरू करने लगा उसी क्रम में गाड़ी लेकर के भाग गया जिसमें शिव कुमार के सर में और चेहरा पर चोट भी लगा ग्रामीणों में अफरातफरी मच गया
वही पिंडीतो के द्वारा पतरघट ओपी में लिखीत आवेदन दिया गया और न्याय के लिए गुहार लगाया
ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि मामला का छान बीन किया जा रहा है बहुत जल्द अपराधी को पकड़ लिया जाएगा