विद्यालय भवन में चावल और धान रखे जाने पर प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण।
सहरसा। कन्या प्राथमिक विद्यालय पामा एक काली स्थान के कमरे में कई बोरी चावल एवं धान रखे जाने की मामला को कोशी लाइव ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका असर हुआ।अब बीइओ ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है। ग्रामीणों के शिकायत पर गुरुवार की शाम बीडीओ दीपक राम एवं सअनि अंबिका शर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जायजा लिया जिसके बाद प्रधानाध्यापिका सुलेखा कुमारी से पूरे मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधान पर बिना विभागीय आदेश का पैक्स के गोदाम के लिए चावल एवं धान रखने के लिए कमरा भाड़े पर दिये जाने की शिकायत की, जबकि बीडीओ दीपक राम ने बताया कि कई लोगों ने ट्रक के खराब होने के कारण धान एवं चावल रखने की बात कही। वैसे, देर शाम विद्यालय में रखा धान एवं चावल को खाली करा दिया गया। बीडीओ ने बताया कि स्कूल पर पाये गये चावल एवं धान की बोरी कालाबाजारी की नही थी। पैक्स से संबंधित किसी मिलर की रहने की बात सामने आ रही है। वैसे मामला जो भी हो, प्रथम²ष्टया में संबंधित स्कूल की प्रधान की जवाबदेही बनती है, इसकी सूचना विभाग को दें। बीडीओ ने इस मामले में बीइओ को जांच करते कार्रवाई का निर्देश दिया हैं। बीइओ कृष्ण कुमार चौधरी ने उक्त मामले में शुक्रवार को स्कूल पर पहुंच कर जांच करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है।
संवाददाता रंजन कुमार की रिपोर्ट