स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सुगमा पुल मार्ग में बाइक सवार युवक को जबरन रोककर चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी युवक का उपचार पीएचसी में किया गया। बनमा ईटहरी अंचल क्षेत्र के निवासी जख्मी युवक गुलशन कुमार ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। आवेदन अनुसार शनिवार दोपहर पीड़ित युवक अपनी बहन को स्कूटी पर बैठाकर सुगमा से सोनवर्षाराज बाजार जा रहा था। इसी दौरान सुगमा पुल से मुख्य बाजार जाने वाली मार्ग में बुलेट पर सवार आरोपी सोनवर्षाराज निवासी कृष्णा कुमार अश्लील हरकत करते हुए फब्तियां कसने लगा और पीड़ित की स्कूटी में ठोकर मार कर फरार हो गया। पुनः कुछ देर बाद पीड़ित के अकेले सुगमा लौटने के दौरान आरोपी कृष्णा कुमार अपने सहयोगी गुलशन ठाकुर, रौशन कुमार सहित तीन चार अज्ञात युवकों के साथ पीड़ित को उक्त मार्ग में जबरन रोक मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपी कृष्णा कुमार ने पीड़ित के सिर पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने अपने आवेदन में यह भी बताया कि आरोपी कृष्णा अवैध शराब तथा प्रतिबंधित कफ सीरप बेचने का कार्य करता है। साथ ही आए दिन उक्त मार्ग से गुजरने वाली स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के साथ ही फब्तियां कसता है। वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष मो. अकमल हुसैन ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
SAHARSA NEWS: