सहरसा। मजदूरी का बकाया पैसा मांगना युवक को महंगा पड़ गया। जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी लड्डू कुमार बकाया पैसा मांगने गया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट करते हुए आंख में तीर मार दिया। तीर उसके दाहिनी आंख में धंस गयी। तीर कई घंटों तक उसकी आंख में ही फंसा रहा। हो हल्ला होने पर घरवालों ने उसे आनन फानन में सदर अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिताजनक देख उसे रेफर कर दिया। घरवालों ने तीर से जख्मी युवक को शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिताजनक बतायी जाती है। घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि मजदूरी का बकाया पैसा भगवानपुर गांव के ही नंदेय यादव के यहां था। कई बार पंचायत भी हुई। 25 मार्च की रात उससे पैसा मांगने गया तो नंदेय यादव सहित अन्य ने हमला कर दिया और मारपीट करते हुए तीर चलाया। जो लड्डू के आंख में ही धंस गया। आंख पर तीर लगने के बाद हो हल्ला मच गया। इसके बाद वह सब भाग गया। घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक ने बताया कि उसकी बहन की शादी कल ही है और उसकी शादी के लिए ही मजदूरी करके पैसा बचाया था। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Koshi Live/SAHARSA:बकाया पैसा मांगने पर आंख में मार दिया तीर