गैस एजेंसी कर्मचारी से एक लाख की लूट
सहरसा। मंगलवार को शहर के गंगजला चौक के पास गैस एजेंसी कर्मचारी से एक लाख रुपये लूट लेने का एक मामला प्रकाश में आया है। लूट के शिकार बने कर्मचारी गौतम कुमार शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सदर पुलिस ने बताया कि लूट की घटना संदेहास्पद है। घटनास्थल के आसपास किसी ने घटना घटित होने की बात नहीं स्वीकारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजा इंडेन गैस एजेंसी का गोदाम शहर से सटे पटुआहा समीप है। गैस गोदाम पर ही कार्यरत कर्मी गौतम कुमार शर्मा ने एजेंसी मालिक को फोन पर बताया कि वह पैसा लेकर चांदनी चौक स्थित कार्यालय पर ही आ रहे है। थोड़ी ही देर बाद करीब दिन के साढे तीन बजे कर्मचारी ने सूचना दिया कि टेम्पो से आने के दौरान बस स्टैंड से पहले ही गंगजला चौक समीप सुरभि पुस्तक भंडार के पास दो बदमाशों ने रूपये से भरा बैग छीन कर भाग गया। इधर तब तक किसी ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। इस पर सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची तो आसपास के लोगों के बयान से कहीं पता नहीं चला कि कहीं कोई घटना घटित हुई है। आसपास के दुकानदारों ने भी बताया कि कहीं कोई हो हल्ला भी नहीं हुआ। इसी पर पुलिस को लूट की घटना पर संदेह हुआ। सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने घटनास्थल का भी जायजा लिया और लूट के शिकार बने कर्मचारी गौतम कुमार शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए कर्मचारी गौतम शहर के बटराहा का रहनेवाला है जो पिछले दो वर्षों से राजा इंडेन गैस एजेंसी में काम करता है। मालूम हो कि करीब दो महीने पूर्व भी गैस गोदाम पर ही लूटपाट की घटना घटित हुई थी। पुलिस उस घटना केा भी इस संदेहास्पद लूट की घटना से जोड़कर देख रही है और सच्चाई की तलाश में जुट गयी है।