पतरघट पुलिस ने बुधवार की शाम 100 एमएल की 7 पीस कोरेक्स बोतल सहित 250 ग्राम के दो देसी शराब पाउच के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पतरघट बाजार पीएचसी मार्ग के पास युवक पुलिस वाहन को देख बाइक छोड़ भाग रहा था। उसी दौरान युवक को भागते देख पतरघट पुलिस द्वारा पीछा करते हुए युवक को पीएचसी के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक सहित बाइक को ओपी पर लाया गया। गिरफ्तार युवक ने पुलिस को अपना नाम टेकनमा वार्ड-9 निवासी सोनू कुमार पिता राजेश साह धबौली दक्षिणी पंचायत का रहने वाला बताया है। इस बाबत पर ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार युवक के पास उस समय कुछ नहीं था। जब ओपी पर बाइक सहित युवक को ले जाया गया। तब बाइक की डिक्की सर्च करने दौरान 100 एमएल वाली सात कोरेक्स बोतल एवं 250 एमएल वाली 2 पीस देसी शराब की पाउच बरामद की गई। लेकिन बाइक की जब्ती सूची नहीं बनाने से लोगों के बीच कई तरह का कयास लगाए जा रहे है। पुलिस द्वारा ओपी पर लाई गई बाइक आखिर किस व्यक्ति की थी जो रातो-रात छोड़ दिया गया। यह एक सवाल बन कर रह गया है। ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने कहा रिपोर्ट दर्ज करते हुए युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है
Translate
Friday, March 5, 2021
SAHARSA NEWS/कार्रवाई:कोरेक्स व शराब के साथ एक गिरफ्तार
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com