सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में सोमवार को मुखिया पंकज कुमार के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई। लोगों को केंद्र तक लाने के लिए आशा कार्यकर्ता के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविका सक्रिय थी। टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण बीडीओ सोनिया ढ़णढ़निया एवं सीओ श्रीनिवास ने केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया। हालांकि मुखिया पंकज कुमार ने कोविड वैक्सीन लेने वाले लोगों की सेवा में तत्पर रहे। साथ ही पंचायत में घूमकर वैक्सीन लेने की अपील की। वहीं सीएचसी प्रभारी प्रिय रंजन भाष्कर ने कहा कि 80 लोगों को टीकाकरण किया गया है। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी और 45 से 59 वर्ष के ऐसे लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। शिविर के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की अलग-अलग टीम बनाई गई है।
Translate
Monday, March 22, 2021
SAHARSA NEWS/बैजनाथपुर पंचायत में कोरोना टीकाकरण की हुई शुरूआत
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com