सदर थाना गस्ती पुलिस ने स्थानीय गोबरगड्ढा चौक पर मोटरसाइकिल सवार को खदेड़ कर पकड़ा। तलाशी में कट्टा और कारतूस बरामद किया गया। मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया गोबर गड्ढा गांव निवासी अखिलेश यादव एवं दूसरा अपराधी अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।