सहरसा। सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के दूधैला वार्ड नंबर पांच निवासी गोपाल साह के मुर्गी फार्म से पुलिस ने सूचना के आधार पर मिट्टी के अंदर से दस गैलन स्प्रिट बरामद किया। पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही आरोपित फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली कि दूधैला में मुर्गी फार्म के आड़ में देसी शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में स्प्रिट लाकर मिट्टी के अंदर छिपाकर रखा हुआ है जिसपर सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, एएसआई विनोद कुमार, नागेंद्र कुमार, फायर मेन चालक सहित अन्य पुलिस पहुंचकर छापेमारी किया तो फार्म के अंदर से 10 गैलन स्प्रिट बरामद किया।
इस दौरान करीब दो घंटे तक पुलिस जवानों द्वारा कुदाली चलाने के बाद तीन फीट जमीन के अंदर से सभी गैलनों को निकाला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालीस लीटर वाली दस गेलन में चार सौ लीटर स्प्रिट बरामद की गई है। हालांकि शराब बनाने वाली उपकरण फार्म तथा परिसर से कोई उपकरण पुलिस को बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का दावा है कि शराब बनाने के लिए ही इतने भारी मात्रा में स्प्रिट का इकट्ठा फार्म संचालक द्वारा किया गया है। जिसके ऊपर उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।