SAHARSA NEWS: शहर के हवाई अड्डा के समीप सशस्त्र बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर कॉलेज के प्रधान सहायक की मोटरसाइकिल लूटने का असफल प्रयास किया। हालांकि बदमाश बाइक लूटने में कामयाब नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार, सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश सिंह मंगलवार की शाम कॉलेज का काम समाप्त कर भोज खाकर अपने घर पंचगछिया लौट रहे थे कि रात करीब आठ बजे शहर के हवाई अड्डा के समीप विद्युत आइबी के ठीक सामने पीछे से तेज गति से आ रही एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने ओवरटेक कर मेरे मोटरसाइकिल के आगे अपनी बाइक लगा दिया और नीचे उतरते ही एक बदमाश ने हथियार दिखाकर बाइक लूटने की कोशिश की। इसपर प्रधान सहायक ने हिम्मत दिखाते हुए चाबी को बाइक से निकाल कर पीछे फेंक दिया और हल्ला मचाने लगे। तबतक अन्य वाहनों को करीब आते देखकर हमलावर अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। उक्त सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस ने मामले की छानबीन की। विदित हो कि इससे पूर्व भी एक कूरियर कंपनी के कर्मियों के साथ हवाई अड्डा के समीप की लूट की घटना हुई थी।