मिट्टी ढुलाई कार्य में लगा ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। हादसा समदा-सहरसा मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के रुपनगरा वार्ड नंबर 40 में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार रुपनगरा में मिट्टी ढ़ुलाई कार्य में लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रैक्टर में दबने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सहरसा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 कोरलाही निवासी 30 वर्षीय सज्जन शर्मा के रूप में की गई है। सज्जन अपने ट्रैक्टर बीआर-43 जीए 1517 से रुपनगरा बहियार में शुक्रवार की दोपहर करीब 03 बजे मिट्टी ढ़ुलाई कार्य कर रहा था। मिट्टी लाने समदा-सहरसा मार्ग से उतरकर सड़क से पूरब बहियार जा रहा था उसी क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलट गया जिसमें दबने से चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी निर्मला देवी माता पूर्णी देवी पिता भूलन शर्मा सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
SAHARSA NEWS/हादसा:मिट्टी ढुलाई कार्य में लगा ट्रैक्टर सड़क किनारे पलटा, दबने से चालक की मौत