सहरसा। शहर के पूरब बाजार स्थित खान मार्केट स्थित मुथुट माइक्रोफिन लिमिटेड शाखा में कार्यरत छह कर्मियों पर ही तीन लाख रुपये से अधिक राशि के गबन का मामला दर्ज कराया गया है। कंपनी के शाखा प्रबंधक कवि कुमार गुप्ता ने दिए आवेदन में कहा है कि कंपनी द्वारा जरूरतमंदों के बीच लोन वितरित किया गया। जिसकी वसूली हेतु कंपनी के कर्मी जसवंत कुमार सहित अमित कुमार, मनीष कुमार, सुरेंद्र कुमार भारती, श्रवण कुमार, मनीष को भेजा गया। इनलोगों ने लोगों से बकाया रुपये वसूल कर उसे कंपनी में जमा नहीं कर खुद अपने पास रख लिया। जिसमें जसवंत कुमार ने 59393 रुपये, अमित कुमार ने 53220 रुपये, मनीष कुमार ने 13105, श्रवण कुमार ने 18160 रुपये, सुरेंद्र कुमार भारती ने 23700 रुपये एवं मनीष ने 27175 रुपये गबन कर लिया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
SAHARSA NEWS/फाइनेंस कंपनी के छह कर्मियों पर राशि गबन का मामला दर्ज