सहरसा। सोमवार को शहर के गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में कोविड 19 वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण सेंटर के खुलने से लोगों को राहत मिलेगी। सहरसा के सूर्या हॉस्पिटल में इस सेंटर के खुलने से सहरसा ही नहीं पूरे कोसी प्रमंडल के लोगों को टीकाकरण लेने में सुविधा होगी। सहरसा सूर्या हॉस्पीटल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डा. विजय शंकर ने कहा कि कोसी प्रमंडल का यह इकलौता निजी हॉस्पिटल है जहां कोविड वैक्सिनेशन सेंटर खोला गया है। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन सेंटर में दक्ष स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गयी है। इस सेंटर पर लोगों को कॉवीशील्ड वैक्सीन दिया जाएगा जो पूरे देश में लागू है। निदेशक ने कहा कि चिकित्सक की देख रेख में यहां वैक्सीनेशन देने की सुविधा है। यह वैक्सीन सबों के लिए जरूरी है। इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है। इसका दो डोज जरूरी है। पहला वैक्सीन लेने के 28 दिन बाद दूसरा वैक्सीन का डोज लेना आवश्यक है। सोमवार से पूरे देश में शुरू हुए दूसरे चरण के दौर में 60 वर्ष से उपर एवं 45 तथा 60 वर्ष के ऐसे लोगों को भी वैक्सीन दिया जाएगा जो गंभीर रोग डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हृदय रोग सहित अन्य बीमारी से ग्रसित है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कार्य करेगा। इसके लिए सबों को पहले आनलाइन एप कोविड एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख डॉ. अशोक कुमार सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ. कुमार विवेकानंद, आइएमए जिलाध्यक्ष डॉ. अबुल कलाम, डॉ. केसी झा, डॉ. शिलेन्द्र, डॉ. करूणा शंकर, डॉ. वरूण कुमार, डॉ. एके मिश्रा, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. रामरंजन सिंह, डॉ. अभिनव सिंह, डीपीएम विनय रंजन, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ मयंक, यूएनडीपी के खालिद, डीएमइ कंचन कुमारी, प्रबंधक सुनील सूर्या आदि मौजूद थे।
Koshi Live DESK: