कोशी लाइव डेस्क/पिस्तौल व गोली के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
सहरसा। सोनवर्षा कचहरी पुलिस ने बलुआहा के समीप से पिस्तौल के साथ तीन बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बख्तियारपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सोनबरसा कचहरी ओपी पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान बलुआहा सड़क मार्ग से तीन युवक को एक पिस्तौल एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया। रात्रि गश्ती के दौरान बलुआहा सड़क मार्ग में एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक को देखकर रोका गया। तलाशी के दौरान 7.65 एमएम का पिस्तौल, तीन गोली बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़ाया बदमाश सिमरीबख्तियापुर के सैनी टोला निवासी विजेंद्र यादव, बलवा ओपी के तिलाठी का पांडव कुमार व सौरबाजार थाना के तीरी गांव का नवीन कुमार यादव है। तीनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।