पूर्णिया। 4 जनवरी से 30 मार्च तक सरकार के कार्यक्रम मिशन गृह प्रवेश को लेकर अधिकारी अब गांवों में पहुंचने लगे हैं। इसी के तहत गुरुवार को डीडीसी मनोज कुमार ने आवास योजना की कई पंचायतों में जांच की। आवास नहीं बनाए जाने पर आवास सहायक सहित सभी अधिकारियों पर भड़क गए तथा जिन-जिन लोगों ने आवास नहीं बनाए हैं, उनपर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। डीडीसी मनोज कुमार सबसे पहले प्रखंड के धूसर टीकापट्टी पंचायत के तेलडीहा गांव पहुंचे, वहां आवास सहायक से अधूरे आवास की सूची मांगी तथा पेंडिग होने का कारण पूछा। संतुष्ट नहीं होने पर आवास सहायक पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि कल तक जितने भी आवास पेंडिग हैं, सभी का काम शुरू हो जाना चाहिए अन्यथा अपने-आप को टर्मिनेट समझें। ठीक इसी तरह वे गोड़ियर पूरब पंचायत गए, वहां की हालत और दयनीय दिखी। वहां एक भी लाभुक आवास बनाने को तैयार नहीं थे जबकि डीडीसी ने सभी लाभुकों से कहा कि वे उन्हें आवास बनाने के सारे सामान उधार दिलवाने की गारंटी सरकार पर छोड़ें, वे कल से मकान बनाना शुरू करें परंतु किसी भी लाभुक ने आवास बनाने को हामी नहीं भरी। इसके इतर आवास बनाने वाले लाभुकों ने मनरेगा विभाग पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा आवास बना दिया गया है परंतु शौचालय की राशि लगातार मुख्यालय दौड़ने के बाद भी नहीं दिया जा रहा है। ठीक इसी तरह यहां के मजदूरों ने पिछले एक साल से मजदूरी नहीं दिए जाने का भी आरोप लगाया। डीडीसी ने उन्हें तुरंत पेमेंट करने का आदेश दिया। इसके बाद डीडीसी गोड़ियर पश्चिम पंचायत गए, वहां भी लाभुकों का वही हाल था। उन्होंने आदेश दिया कि जो भी लाभुक दो दिनों के अंदर अपना आवास नहीं बनाते हैं उनपर एफआईआर दर्ज किया जाए। यह बता दें कि रूपौली में सबसे ज्यादा 3644 आवास पेंडिग हैं, जिस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है।
Translate
Thursday, March 4, 2021
PURNEA NEWS:जांच के दौरान अधूरे आवास देख भड़के डीडीसी, आवास सहायक को लगाई फटकार
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com