पब्लिक वाई-फाई और कंप्यूटर से बचें
जब कभी हम फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन कर रहे हैं तब हमें पब्लिक वाई-फाई कंप्यूटर के प्रयोग से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसे समय में साइबर अटैक के खतरे बढ़ जाते हैं। साथ ही हमें विश्वासपात्र वेबसाइटों का ही प्रयोग करना चाहिए।
फ्राॅड करने वाले एप से बचें
प्ले स्टोर पर बड़ी संख्या में ऐसे एप्स हैं जिनके जरिए फ्राॅड किया जा रहा है। ऐसे में कोई भी एप डाउनलोड करते समय यह चेक कर लें कि वह वैरिफाइड है या नहीं। साथ ही उसका रिव्यू जरूर देख लें।
अपवर्ड के सीईओ और को फाउंडर अभिषेक सोनी के अनुसार, 'जब भी कोई एप प्ले स्टोर या गूगल स्टोर से डाउनलोड करें तो यह जरूर चेक कर लें कि वह वैरिफाइड है या नहीं। जब भी किसी एप को परमिशन दें तो यह चेक कर लें कि वह जिन चीजों का एक्सेस मांग रहा है वह उसके काम की हैं या नहीं।'
आधिकारिक वेबसाइट या एप का करें प्रयोग
हमेशा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय आधिकारिक वेबसाइट या एप्स का ही प्रयोग करें। इससे फ्राॅड होने का खतरा रहता है। अपवर्ड के सीईओ और को फाउंडर अभिषेक सोनी के अनुसार, 'कोई भी वेबसाइट अगर https:// से शुरू हो रहा है तो वह ज्यादा सेफ माना जाता है।'