धौनी की ये तस्वीर किसी मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग कैंप की है. खबरों की मानें तो ये तस्वीर किसी विज्ञापन के लिए लिया गया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चली है. इस तस्वीर पर यूजर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. नए अवतार में धौनी की तस्वीर सोशल मीडिया फैंस शेयर कर रहे हैं.
धौनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का नेट अभ्यास
इधर कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए नेट अभ्यास शुरू कर दिया है. इससे पहले खिलाड़ियों को नियमों के तहत कोरेंटिन में रहना पड़ा और आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आने के बाद उन्होंने अभ्यास शुरू किया. टीम की गत सोमवार को शुरू हुई शिविर में करिश्माई कप्तान धौनी के अलावा अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडु, रुतुराज गायकवाड और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने नेट अभ्यास किया.
आईपीएल का आगाज नौ अप्रैल को
पिछले दिनों हुई खिलाड़ियों की नीलामी में टीम के साथ जुड़े तमिलनाडु के एन जगदीसन, आर साई किशोर और सी हरि निशांत ने धौनी और रायुडु के साथ अभ्यास किया. आपको बता दें कि आईपीएल का आगाज नौ अप्रैल को होगा जबकि चेन्नई की टीम अपने अभियान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को शुरू करेगी. आईपीएल एक बार फिर भारत में खेला जाएगा जिसके कारण फैंस उत्साहित हैं. आखिरी बार 2019 में भारत में आईपीएल खेला गया था. 2020 में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते आईपीएल यूएई में आयोजित किया गया था, लेकिन इस साल एक बार फिर ये टूर्नामेंट भारत की धरती पर होगा.
तीन बार आईपीएल पर कब्जा
महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल पर कब्जा जमाया है. धौनी की अगुआई में सीएसके (CSK) ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल (IPL) जीतने का काम किया है. यही नहीं 2020 के सीजन को छोड़ कर धौनी की कप्तानी में सीएसके ने हर साल प्लेऑफ में जगह बनाई है. अब तक की बात करें तो सीएसके 8 बार आईपीएल (IPL) फाइनल खेलता नजर आया है.