MADHEPURA NEWS। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रखंड स्तर पर मतदान केंद्र, बज्रगृह सहित अन्य बिदुओं पर चर्चा की जा रही है। एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा, बीडीओ मिनहाज अहमद व सीओ सिन्हा अभय कुमार ने आलमनगर में बज्रगृह का जायजा लिया। इसके लिए एसडीएम ने मुख्यालय के वीरेंद्र कला भवन का जायजा लिया। चुनाव उपरांत ईवीएम मशीन रखने के लिए बज्रगृह के अलावा काउंटिग स्थल, ईवीएम सीलिग, मतदान कर्मी डिस्पैच स्थल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि चिन्हित मतदान केंद्र की स्थिति का भी जायजा लेकर जल्द रिपोर्ट करें। मालूम हो कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड क्षेत्र के कुल 14 पंचायत में सामान्य बूथ 193 व सहायक बूथ 12 निर्धारित की गई है। इसमें एक लाख ग्यारह हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरी ओर पंचायत व वार्ड क्षेत्र में भी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। जहां कई नए चेहरे भी अपने भाग आजमाने के लिए जनसंपर्क में जुट गए हैं। खासकर इस पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के लिए अधिक मारामारी है। लोग के चौक-चौराहे पर अभी से ही चुनावी चर्चा हो रही है। जिले में इस बार 13 लाख से अधिक मतदाता 2303 बूथों पर मतदान करेंगे। इस बार चुनाव ईवीएम से किया जाएगा। वहीं चुनाव में संभावित उम्मीदवार अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचकर अपनी उम्मीदवारी जता रहे हैं।
Translate
Sunday, March 14, 2021
मधेपुरा:जिले में पंचायत चुनाव के लिए तैयारी शुरू
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com