छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मिले मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति से।
MADHEPURA NEWS: मंगलवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर मिले बीएन मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के कुलपति डाकटर आरकेपी रमन से मिले । नेतृत्व कर रहे अजय राज किशोर ने कहा छात्रों का मुख्य मांगें बीएड सत्र 2019-21 के छात्रों से नामांकन के समय कांसिल में नोडल विश्वविद्यालय नालंदा के द्वारा लिए गए ₹3000 छात्रों को लौटाया जाए, नमांकन होने के वबजूद विभाग अभी तक छात्रों को नहीं लौटाया रूपया । M.Ed सत्र 2020 बैच में छात्रों का नामांकन मेघा सूची अविलंब प्रकाशित किया जाए ।
वही सेंट्रल कांउसिल मेंबर माधव कुमार ने कहा पीएचडी 2019 का पीजीआरसी तिथि अविलंब घोषित किया जाए । विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में शुद्ध पेयजल एवं चापाकल की व्यवस्था किया जाए । विश्वविद्यालय कैंपस में वर्षों से बने महिला छात्रावास अभिलंब चालू कराया जाए बीए बीएससी बीकॉम पार्ट थर्ड सत्र 2019 परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया जाए । वही प्रतिक्रिया देते हुए बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्र राजद के नेताओं ओर छात्रों को आशवसन देते हुए कहा जल्द सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा ओर कुछ मांगे तो प्रक्रिया में चल रहा है जो सप्ताह के अंदर पुरा हो जाएगा ।
वहीं उपस्थित छात्र राजद के पूर्व विश्वविद्यालय प्रभारी नीतीश यदुवंशी , पूर्व विश्वविद्यालय महासचिव अजयराज किशोर, पूर्व सचिव सोनू निगम, राजा कुमार, नवीन कुमार, पूर्व मिडिया प्रभारी अभिलाष यदुवंशी, शौध छात्र मुकेश कुमार, के साथ गौरव कुमार, कार्तिक कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, चिंटू कुमार ,विक्की कुमार, प्रशांत ,नवीन कुमार, रवि शंकर ,भारती हेमंत कुमार, भुवान कुमार झा, योगेंद्र समथिंग, श्याम कुमार, मनीष कुमार ,नवनीत कुमार ,नंदन कुमार ,मनोज कुमार, सचिन कुमार ,रंजन कुमार ,अजय दास आदि छात्रों ने रहे उपस्थित ।