मधेपुरा। मुरलीगंज के मीरगंज में कोचिग संचालक की त्रिवेणीगंज में पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कोचिग संचालक बिहारीगंज थाना क्षेत्र गमैल निवासी मंजेश कुमार निराला (42) बुधवार की दोपहर अपने किसी परिचित के साथ बाइक से त्रिवेणीगंज जा रहे थे। त्रिवेणीगंज के लक्ष्मीनियां चौक पर पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद पीछे बैठा हुआ व्यक्ति दूर फेंका गया। जबकि बाइक चला रहे कोचिग संचालक के बाइक का लेग गार्ड ट्रक में फंस गया। इससे उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक निकल गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक मीरगंज निवासी लव कुमार जख्मी हो गया। उसका इलाज चल रहा है। स्वजनों ने बताया कि मंजेश पिछले पांच वर्षों से मीरगंज में रहकर कोचिग चलाता था। पूरे परिवार का एक सहारा था। उनकी शादी मुरलीगंज प्रखंड के रजनी वार्ड संख्या सात में पिछले सात वर्ष पूर्व हुए थी। गमैल में छाया मातम