जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर से लौट रहे बुजुर्ग की मौत शनिवार सुबह स्काॅर्पियो की चपेट में आने से हो गई। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के लिए पुलिस ने शव को सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम रूम में रख दिया है। जानकारी के अनुसार सुबह टहलने के दौरान बुजुर्ग बड़ी दुर्गा मंदिर से वापस रास बिहारी विद्यालय वाली गली की ओर लौटने लगे। इसी दौरान कचहरी चौक की ओर से तेजी गति से आ रही स्काॅर्पियो के चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग की मौत जमीन पर गिरते ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। शव के पहचान की कोशिश कराई गई लेकिन नहीं हो सकी। फिर इसके बाद सदर पुलिस को लोगों ने सूचित किया। सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम रूम में रख दिया। बुजुर्ग धोती और गंजी पहने हुए था। अनुमान लगाया जा रहा है कि मंदिर में पूजा करने के बाद वे रास बिहारी स्कूल के मैदान पर टहलने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि इसी दौरान घटी घटना ने उसकी जान ले ली। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर पुलिस को यह जानकारी मिली। स्काॅर्पियो चालक की जानकारी के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। लिहाजा उसे पोस्टमार्टम रूम में रख दिया गया है। 75 घंटे के अंदर अगर शव की पहचान नहीं हो पाती है तो पुलिस शव का दाह संस्कार कर देगी।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com