बाइक लूट के मामले में दो अपराधियों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पस्तपार ओपी क्षेत्र के रहुआ वार्ड-छह निवासी मनीष कुमार व पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा निवासी रामरतन उर्फ राम सिंह के रूप में की गई। इस दौरान अपराधियों के पास से हरे रंग की एक अपाचे बाइक, एक लाल रंग का पैशन प्रो व एक काला रंग का पल्सर बाइक जब्त की गई है। बताया गया कि अरार ओपी क्षेत्र के अरार विशनपुर निवासी सचिन कुमार शुक्रवार की रात लगभग दस बजे अपने साथी निकेश कुमार के साथ बीआर-19- आर- 3971 नंबर की पैशन प्रो बाइक से घर जा रहे थे। इसी क्रम में अरार नहर से पहले दो बाइक पर सवार 20 से 22 वर्ष के पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर रोककर बाइक लूट ली। घटना के बाद जब अपराधी भागने लगे तो इसी बीच अरार निवासी इंदुभूशन भी उसके पीछे अपनी बाइक से आ रहे थे, उन्हें रोक कर घटना की जानकारी दी और हल्ला करने पर और लोगों की बाइक से अपराधियों का पीछा किया गया। पकड़ाने के भय से अपराधी मुख्य सड़क छोड़कर रही टोला की ओर सिंगल सड़क से भागने लगे। लगभग तीन किलोमीटर चकमा देने के बाद शाहपुर दूधैला मुशहरी के पास पकड़े जाने के भय से दो बाइक पर सवार चार अपराधी बाइक छोड़कर मकई की खेत में छिपते हुए भाग गए। वहीं पांचवां अपराधी जो सचिन की लूटी बाइक पर था, उसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया। उसकी पहचान पस्तपार ओपी क्षेत्र के रहुआ वार्ड-6 निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलते ही अरार ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने पहुंचकर अपराधी मनीष के साथ तीनों बाइक को जब्त कर थाना लाया। अपराधियों के पास वाली एक अपाची बाइक भी तीन मार्च की रात अरार ओपी क्षेत्र के रेसना से लूटी गई थी। जबकि पल्सर बाइक भी मुरलीगंज थाना क्षेत्र से 19 मार्च को लूटी गई थी। अरार ओपी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रामरतन सिंह उर्फ राम सिंह व मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। रविवार को एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं।