MADHEPURA NEWS:हथियार व गोली के साथ दो धराये
पुरैनी। थानाक्षेत्र के औराय सपरदह -तिरासी सड़क पर गश्ती के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को दो कट्टा, 11गोली और 25 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस गश्ती के दौरान दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि गश्ती के दौरान सपरदह तिरासी से औराय आने के दौरान नाथ बाबा स्थान के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों पुलिस ने रुकने का इशारा किया। दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। थानाध्यक्ष डीसी दास ने कमांडो की मदद से भाग रहे दोनों बदमाशों को खदेड़कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों युवकों के कमर से एक- एक कट्टा बरामद हुआ। दोनों से 11 कारतूस भी बरामद हुए। बाइक पर रखे बोरे से 25 लीटर देसी शराब बरामद हुई।
सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ सतीश कुमार ने थाना दोनों अपराधियों से पूछताछ की। दोनों अपराधियों ने बिहारीगंज थानाक्षेत्र के जोतैली गांव से शराब लेकर आने की बात स्वीकार की। एक अपराधी बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रहुआ निवासी सुशील यादव और दूसरा हरि यादव पुरैनी थाना क्षेत्र के सपरदह का रहने वाला बताया गया है।