युवक को गला रेतकर मार डाला: मधेपुरा में शराब की होम डिलीवरी करता था युवक, थाने से 600 मीटर दूर मिली लाश
MADHEPURA NEWS/KOSHI LIVE:
एक की युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह 7 बजे उसका शव सदर थाने से महज 600 मीटर दूर आजादनगर में रिंग बांध के नीचे गेंहू के खेत में मिली तो इलाके हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग शराब तस्करी के विवाद में युवक की हत्या आशंका जता रहे हैं। वह शराब की होम डिलीवरी भी करता था। घटनास्थल से देसी शराब की पाउच भी बरामद हुई है।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद भी पुलिस करीब 3 घंटे बाद पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर थानेदार सुरेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर तीन घंटे बाद पहुंचने के सवाल पर बताया कि पुलिस को घटना की सूचना करीब 9 बजे मिली है। इसके तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंच गई। मामले की जांच की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। मृतक की पहचान मृतक की पहचान वार्ड नम्बर 20 स्थित मधेपुरा होटल के गली में रहने वाले लक्ष्मण साह के पुत्र दीपक साह (35) के रूप में हुई।
स्थानीय लोगों के अनुसार शव को देखकर प्रतीत होता है कि बदमाशों ने पहले दीपक के साथ जमकर मारपीट की फिर गला रेतकर हत्या कर दी। दीपक जिला परिषद कार्यालय के बाहर भूंजे की दुकान चलाता था। वह शराब की होम डिलीवरी भी करता था। एक साल पहले उसके भुंजे की दुकान में छापेमारी कर शराब की खेप बरामद की थी।