सहरसा। टाऊन क्रिकेट क्लब के द्वारा एसएनएसआर के एस कॉलेज में आयोजित जयनारायण सिंह चंद्रमा सिंह स्मृति अंतर जिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को पहला मैच मधेपुरा और सहरसा के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ डॉ. मो. तारिक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मधेपुरा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लेते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर कर्तव्य जॉन के 48 रन, रजनीश कुमार के 25 रन की सहायता से 136 रन बनाया। इसके जवाब में सहरसा ने 10.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर विष्णु के नाबाद 65 रन, आफताब के 50 रन, अनिकेत के नाबाद 15 रन की सहायता से 139 रन बनाए। इस प्रकार सहरसा की टीम ने मधेपुरा को आठ विकेट से पराजित कर दिया। सहरसा की ओर से रितेश ने दो विकेट, शानू ने दो विकेट, मो कैफ अनंत एवं अंशु ने एक-एक विकेट प्राप्त किया, जबकि मधेपुरा की ओर से शाकिर एवं जीशान ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर रजनीश कुमार एवं साकेत सिंह तथा स्कोरर सोनू थे।
मौके पर सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रह्मादेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, आयोजन समिति अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह, कमलेश प्रशाद सिंह, उमर हयात गुड्डू, गुलनियाज टिकू, बम यादव, शंभू प्रसाद सिंह, अशोक चौधरी, दिनेश कुमार सिंह पिटू, विश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, प्रो राजेश कुमार सिंह आदि इत्यादि उपस्थित थे। मैच के सफल संचालन में विक्रम, सौरभ, सचिन, साहिल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।