न्यूज डेस्क: बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में होली से पहले इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता हैं। इसको लेकर बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी हैं।
खबर के मुताबिक बिहार में इंटर परीक्षा के कॉपियों की जांच तेजी से साथ की जा रही हैं। हालांकि अभी भी अंग्रेजी और हिंदी के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हुआ है। लेकिन बहुत जल्द इन कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
बता दें की जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने कहा है की 19-20 मार्च तक सभी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जायेगा।
इसके बाद मार्च के अंतिम सप्ताह तक बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित किया जा सकता हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि बिहार बोर्ड होली से पहले इंटर एग्जाम का रिजल्ट जारी कर सकता हैं। यह रिजल्ट बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। यहां से आप अपने रोल नंबर के द्वारा रिजल्ट को देख सकेंगे।