न्यूज डेस्क: देश में बढ़ती कोरोना की रफ़्तार को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट हो गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर कोरोना की रैंडम जांच करने को कहां हैं।
खबर के मुताबिक होली के मौके पर बहुत से लोग बिहार आ रहे हैं। ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मडरा रहा हैं। इसी को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई हैं। ताकि राज्य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
बता दें की इस सन्दर्भ में बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी 38 जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा है की वो अपने अपने छेत्रों में कोरोना जांच की गति को तेज करें।
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्टेशनों और बस स्टैंड पर रैंडम कोरोना जांच के आदेश दिए गए हैं। खास कर बिहार के पटना, कटिहार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर यात्रियों को रैंडम जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।