कटिहार पूर्णिया मुख्य मार्ग पर मुफस्सल थाना क्षेत्र के सतडोभ जूस फैक्ट्री के समीप शुक्रवार की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है।मामले को लेकर बताया जाता है कि उक्त अपहृत लड़की अपने जीजा व उनके भाई के साथ कटिहार से रानीगंज बाइक से जा रही थी। इसी बीच सतडोभ जूस फैक्ट्री के समीप एक ऑटो व बाइक पर सवार अज्ञात करीब चार से पांच लोग उसे जबरन रोक कर लड़की को बाइक पर बिठा लिया। जिसके बाद परिजन मुफस्सल थाना लिखित आवेदन देने पहुंचे। कटिहार जिला निवासी लड़की के भाई ने बताया मेरी बहन अपने जीजा व उनके भाई के साथ रानीगंज शादी में शामिल होने जा रही थी। उसी बीच करीब 5 की संख्या में पहुंचे अपराधी ने उसे रोक कर मारपीट कर जबरन मेरी बहन को ऑटो पर बैठा कर पूर्णिया की ओर फरार हो गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम कटिहार निवासी राहुल कुमार बताया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि अपहृत लड़की के परिजनों द्वारा आवेदन मिला है, पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा अपहृत युवती को भी बरामद कर लिया जाएगा।
Translate
Saturday, March 13, 2021
बिहार/कार्रवाई:लड़की का अपहरण कर ले जा रहा युवक धराया, पूछताछ जारी
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com