सिहेंश्वर में श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के पर्यावरण संरक्षण के तहत रितू भारती के जन्मदिवस पर फलदार पौधा लगाया।
रामानंद कुमार ब्यूरो मधेपुरा
आपको बता दे की पौधारोपण की शुरुआत मिशन के संरक्षक अरविंद प्राणसुखका, दैनिक भास्कर के चीफ ब्यूरो मनीष वत्स, मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने किया।मौके पर मिशन के संरक्षक अरविंद प्राणशुखका ने कहा ईश्वर द्वारा बनाए गए हैं धरती की हरी-भरी गोद हमें हमारे पूर्वजों के पूण्य कार्यों के कारण मिली थी हमारा भी दायित्व बनता है कि आने वाले पीढ़ी के लिए वृक्षारोपण के माध्यम से धरती माता की गोद को हरी-भरी करें। मनीष वत्स ने कहा किसी भी शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण से जोड़ना सच में सामूहिक यज्ञ के समान है। पौधारोपण को गति देते हुए दैनिक भास्कर के संवादाता डॉ. ईश्वरचन्द्र भगत ने कहा किसी भी शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण तहत पौधारोपण से जोड़ना सराहनीय पहल है ।भाष्कर कुमार निखिल ने कहा मिशन मानवता, पर्यावरण राष्ट्र और संस्कृति के लिए समर्पित है।इस अवसर पर मिशन परिवार के सागर यादव,अनुज कुमार सिंह, अभिषेक साह, शशिभूषण कुमार, सत्यम कुमार, गौरव कुमार झा, आनंद कुमार, केशव शर्मा, अभिषेक राजदिप, कृष्णा सिंह,बसंत यादव, रविशंकर यादव के साथ रितू भारती परिवार के सुमन देवी, देव कश्यप, श्रुति कुमारी, सुमित कुमार सुमन, हेमंत कुमार चंदन,पिंकी देवी, शंकर कुमार उर्फ पिंकू ने जन्मदिन की बधाई दी और पौधारोपण मुहिम को सफल बनानें में महत्वपूर्ण योगदान दिया।