अलौली, खगडिया 16.3.2021
किसान नेता गोबिंदर यादव के निधन पर किया शोक व्यक्त
फरकिया मिशन के किसान नेता समाजसेवी गोबिंदर यादव के असामयिक निधन पर अलौली के बुद्धि जीवियों ने शोक व दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया!
फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि गोविंदर यादव फरकिया के सच्चे किसान नेता थे, ने मृदुभाषी, शांतिप्रिय, समाजसेवी थे, फरकिया मिशन के आंदोलन में सक्रिय अविभावक थे, किसान किसानी व कृषि की समस्या पर संघर्ष करने सलाह मशविरा करते थे! एक सच्चे अभिभावक को खो दिया , समाज को क्षति पहुंचा है !
शोक सभा में भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, राजद नेता दानवीर यादव, सरपंच रंजू कुमारी, डीलर ज्वाला यादव, लोजपा अध्यक्ष चीनी लाल मंडल, पूर्व मुखिया कंपनी मंडल, योगी यादव, झीमल यादव,दिनेश यादव, नाथो यादव , वार्ड सदस्य भंटू यादव , दीपक मंडल, वार्ड सदस्य रविंद्र कुमार ने आश्रितों को संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दिया!