मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में नये जिले, अनुमंडल और प्रखंड को लेकर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में छह मंत्रियों की कमेटी बनायी गयी है। इसमें राजस्व मंत्री रामसूरत राय, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को शामिल किया गया हैं।
बता दें की इस कमेटी की बैठक में सभी संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव को भी उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं। इस बैठक में ही ये तय किया जायेगा की बिहार के किस शहर को नये जिले, अनुमंडल और प्रखंड बनाये जाये।
खबर के अनुसार बिहार सरकार राज्य में नए जिले, अनुमंडल और प्रखंड बनाने के लिए गंभीर नजर आ रही हैं। यहीं कारण हैं की सरकार ने इसको लेकर एक कमेटी का भी गठन कर दिया हैं। बहुत जल्द इन कमेटी की बैठक होगी।