SUPAUL NEWS/कोशी लाइव:
कोशी लाइव@नई सोच नई खबर
छातापुर सुपौल से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
बलुआ बाजार मुख्यालय स्थित मॉडल मध्य बिद्यालय में
ओटोमेटिक स्कूल बेल सिस्टम का विधिवत उद्घाटन छातापुर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रामनारायण ने फीता काट कर किया।बुधबार को विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित सादे समारोह को संबोधित करते बीईओ श्री मेहता ने कहा कि बिद्यालय में आटोमेटिक बेल सिस्टम छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।इनके लग जाने से वर्ग संचालन करने में छात्रों समेत शिक्षको को भी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा इस बेल की लग जाने से सुबह 9 बजे से 4बजे तक सभी घंटी प्रार्थना एवं मध्यांतर का स- समय संचालन हो सकेगा। उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था ,साफ सफाई, देख भूरी भूरी प्रशंसा किया।तथा अन्य विद्यालयो के लिए प्रेरणा दायक बताया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यपक राजेश कुमार ने करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया । एच् एम ने कहा की जिला का यह पहला मिडिल स्कूल है जहाँऑटोमेटिक बेल सिस्टम मशीन लगाया गया है।साथ ही इस बिद्यालय में एक साल पूर्ब से बायोमेट्रिक मशीन से शिक्षको की उपस्थिति बनाया जा रहा है।इस मौके पर सीआरसी रमेश प्रसाद सिंह,ललिता कुमारी मंडल,भारती गौतम,पूजा कुमारी,मंजू कुमारी,पूनम कुमारी,बिनोद कु साह, गुणानंद सिंह,बिजय कु पासवान,ललन कु निर्मल,बिनोद कु सह-2,इंद्रदेव प्रसाद, समेत सभी शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे।