राहुल ने बार एग्जाम में पाई सफलता
Prince kr.Raj
भाजयुमो नेता राहुल यादव को ऑल इंडिया बार एग्जाम में सफलता मिली है। उस सफलता से जिले में हर्ष का माहौल है हर कोई बधाई दे रहे है।मालूम हो कि राहुल यादव भाजपा के युवा नेता है और जिले भर में सामाजिक कार्यो में लगातार बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है।
हर सामाजिक और राजनैतिक कार्यो में हिस्सा लेते हुए उन्होंने ये सफलता पाई है जिससे लोगों में खासा उत्साह है।
बीएन मंडल विवि से 2016 में विधि स्नातक उत्तीर्ण राहुल ने पटना हाईकोर्ट एवं व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में प्रेक्टिस शुरू किया।
बार में निबंधन के बाद अधिवक्ता के तौर पर कार्य करने हेतु इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है जो काफी कठिन माना जाता है।
अपनी सफलता पर राहुल ने कहा कि आम लोगों को न्याय दिलाना ही अधिवक्ता का कर्तव्य है और हम इसे निभाने का प्रयास करेंगे
इस कठिनतम परीक्षा के पास करने के बाद लोगों ने बधाई दिया है।बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री रविन्द्र चरण यादव,पूर्व कुलसचिव डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव,जिला अधिवक्ता संघ सचिव संजीव कुमार, अधिवक्ता पंकज कुमार,अनिल यादव,जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, अंकेश गोप,प्राइवे स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार,आशीष सोना,माया उपाध्यक्ष सौरव यादव,कुंदन सिंह,सुधांशु कुमार,तुरबसू,प्रशांत कुमार,डॉ हर्ष सिन्दू,डॉ पवन कुमार,आदि शामिल है।