केनगर थाना पुलिस ने बनभाग चौक स्थित टी प्वाइंट के समीप से बाइक सवार दो अपराधी को लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मंगलवार को सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने केनगर थाना परिसर में पीसी आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में केनगर के पूर्व उप प्रमुख बालू घाट निवासी कुमोद यादव का पुत्र गौरव यादव व भोकराहा निवासी हसन रजा है। मौके पर उपस्थित केनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बनभाग चौक पर कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहा है। सूचना मिलने पर वे जब वहां गए तो बाइक सवार दोनों अपराधी को हिरासत में लेकर थाना लाया और जब उसकी तलाशी ली गई तो, गौरव यादव के कमर से लोडेड पिस्टल व मो.हसन रजा के पास से एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों अपराधी के पास से यामहा की एक बिना नंबर की बाइक व दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com