न्यूज डेस्क: बिहार के प्राइवेट स्कूलों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने साफ कर दिया हैं की कोरोना महामारी के समय ट्यूशन फीस वसूलने वाले बिहार के प्राइवेट स्कूलों पर उचित कारवाई की जाएगी।
खबर के मुताबिक बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की हम इसपर बहुत जल्द फैसला लेंगे और उन प्राइवेट स्कूलों पर उचित कारवाई करेंगे जो कोरोना महामारी के दौरान अभिभावकों से ट्यूशन फीस लिए हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा की कोरोना महामारी के समय बिहार के सभी स्कूल बंद थे। ऐसे में बहुत से प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों से फीस ली हैं।
उन्होंने कहा की सरकार किसी विशेष अवधि के लिए फीस माफ करने के लिए किसी भी निजी स्कूल को निर्देश दे सकती है।
उन्होंने कहा की हम इस बातों पर विचार कर रहे हैं। वहीं प्राइवेट स्कूलों का कहना है की कोरोना लॉकडाउन के समय ऑनलाइन के द्वारा क्लास चलाया जा रहा था। ऐसे में सरकार उन प्राइवेट स्कूलों पर क्या फैसला लेगी ये बाद में पता चलेगा।