गोलमा पश्चिमी पंचायत के गया भगत चौक से शनिवार को पतरघट पुलिस ने 100 एमएल की 15 पीस कोरेक्स बोतल सहित दो देसी शराब पाउच के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इस बाबत पर ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि शनिवार सुबह गुप्त सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर शनिवार के सवेरे झोला में रखकर 100 एमएल का 15 बोतल कोरेक्स एवं देसी शराब का 2 पाउच लेकर घूमते गोलमा पूर्वी पंचायत के घोघनपट्टी निवासी जितेन्द्र कुमार पिता राजेन्द्र पासवान को गिरफ्तार किया गया। वहीं, गिरफ्तार तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही हैं।