दरअसल बिहार में इस साल खास किस्म की मल्टी पोस्ट ईवीएम से पंचायत चुनाव कराने हैं। लेकिन बिहार चुनाव आयोग के पास इस तरह के मल्टी पोस्ट ईवीएम मौजूद नहीं हैं। इसकी खरीद के लिए राज्य चुनाव आयोग ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है।
बता दें की केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने इसपर चुपी साध ली हैं और अभी तक मल्टी पोस्ट ईवीएम खरीदने की इजाजत नहीं दी हैं।
आपको बता दें की खास किस्म की मल्टी पोस्ट ईवीएम का इस्तेमाल बिहार में पहली बार होगा। इस खास किस्म की ईवीएम से पंचायत चुनाव के सभी छह पदों के लिए मतदान किया जा सकेगा। राज्य चुनाव आयोग को अभी ईवीएम खरीद की मंजूरी का इंतजार हैं।