खबर के अनुसार बिहार में दो तरह के बिजली जोन हैं। इसमें साउथ जोन दक्षिण बिहार के लोगों के लिए है और नॉर्थ जोन उत्तर बिहार के लोगों के लिए है। आप जिस जोन में आते हैं उस जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आप नार्थ बिहार जोन में आते हैं तो आप North Bihar Power Distribution Company के आधिकारिक वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/(S(vuiwd525zkrkydfy1es2noyu))/frmhome.aspx पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई करें।
वहीं अगर आप साउथ जोन में आते हैं तो आप South Bihar Power Distribution Company के आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbpdcl.co.in/(S(lt2glgp4jsjfjmosj0infvaf))/frmhome.aspx पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई करें।
बिजली कनेक्शन के लिए दस्तावेज: बिजली कनेक्शन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र। किराए, पट्टे, लीज डीड, के लिए मकान मालिक के अनापत्ति प्रमाण पत्र होनी चाहिए।