लिकेसन सहरसा पतरघट
*पामा काली स्थान कन्या प्रार्थमिक विद्यालय को गोदाम के लिये भाड़े पर दिया रूम पेक्स ने बनाया गोदाम*
सहरसा : पतरघट प्रखण्ड के पामा में कन्या -1, प्रार्थमिक विद्यालय काली स्थान के स्कूल को विद्यालय प्रधान ने पैक्स अध्यक्ष को दिया गोदाम के लिये भाड़े पर स्कूल ।
यह विद्यालय में कक्षा 1-5 तक पढ़ाई होती है। विद्यालय में लगभग 200 बच्चे नामांकित है ।
कोरोना लॉकडाउन के काल से ही विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चे का पढाई बंद था ।
जब सरकार की आदेश के बाद विद्यालय खुला तो विद्यालय को गोदाम बना दिया है ।
जिससे बच्चों को पढ़ने में दिक्कत होता है। वही अभिभावकों व स्थानीय लोगो का कहना है कि विद्यालय प्रधान शिक्षिका सुलेखा कुमारी ने व्यपारियो को रुम भाड़े पर देकर कमाते हैं।
जिसकी सूचना तत्काल (BDO ) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को दिया ।
वही इस मामले में विद्यालय प्रधान शिक्षिका ने कहा कि हमारे स्कूल में दूसरा आदमी चावल रख दिया है हैं क्या कर सकते हैं।
वही ग्रामीण का आरोप है कि विद्यालय प्रधान शिक्षिका रूम किराये पर दिये हैं।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीपक राम
ने दूरभाष पर बताया कि हम मामले की जांच करवाते हैं ।
संवाददाता रंजन कुमार की रिपोर्ट