न्यूज डेस्क: बिहार में घर बनाने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सीमेंट के दाम में अचानक से वृद्धि होने के कारण लोगों की आर्थिक परेशानी बढ़ गई हैं तथा सीमेंट के लिए पहले से ज्यादा दाम देने पड़ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में 40 फीसदी सीमेंट की सप्लाई अकेले छत्तीसगढ़ से होती है। लेकिन यहां 20 दिनों से लगातार चल रहे ट्रक हड़ताल से बिहार में सीमेंट की किल्लत होने लगी हैं। जिसके कारण सीमेंट के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं।
बता दें की बिहार में सीमेंट के दाम 50 रुपये प्रति बैग महंगा हो गया हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण यह है की बिहार में सीमेंट की सप्लाई नहीं हो पा रही हैं।
खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ में ट्रक मालिक और सीमेंट कंपनियों के बीच किराये को लेकर टकराव चल रहा है। जिसके कारण ट्रक मालिक हड़ताल पर हैं और सीमेंट की सप्लाई नहीं हो रही हैं। इसका असर बिहार पर भी पड़ रहा हैं।