न्यूज डेस्क: बिहार में मुखिया चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में इस बार EVM मशीन से चुनाव कराने हैं। इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग और केंद्रीय चुनाव आयोग में सहमति नहीं बन पा रही हैं।
खबर के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग ने बिहार में EVM मशीन से चुनाव कराने तथा EVM मशीन खरीद को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अगले महीने 6 अप्रैल तक सुनवाई टाल दी है।
हाईकोर्ट ने कहा है की राज्य चुनाव आयोग और चुनाव आयोग दोनों मिलकर इसपर सहमति बनाये। हाईकोर्ट के इस फैसले से इवीएम खरीदारी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को अनापत्ति प्रमाण पत्र(NOC) के लिए और इंतजार करना पड़ सकता हैं।
इससे चुनाव में देरी हो सकती हैं।
बता दें की इस साल बिहार में मुखिया, सरपंच, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य समेत 6 पदों के लिए एकसाथ चुनाव होने हैं। यह चुनाव EVM मशीन के द्वारा कराया जाना हैं। इसी के कारण बिहार पंचायत चुनाव में देरी हो रही हैं।