न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन का केवाला निकालने के लिए बिहार सरकार ने एक वेबसाइट पोर्टल बनाया हैं। जिस पोर्टल पर जा कर आप ऑनलाइन के द्वारा किसी भी जमीन का केवाला आसानी से निकाल सकते हैं। साथ ही साथ आप जमीन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपको जमीन की खरीद बिक्री में आसानी होगी और आप धोखाधड़ी का भी शिकार नहीं हो पाएंगे।
बिहार में जमीन का केवाला निकाले मुफ्त, ये है पूरा प्रोसेस।
1 .बिहार में जमीन का केवाला निकालने के लिए सबसे पहले आप बिहार सरकार की वेबसाइट bhumi jankari को गूगल में सर्च करें।
2 .वेबसाइट http://www.bhumijankari.gov.in पर विजिट करने के बाद आप Advance Search ऑप्शन पर क्लिक करें।
3 .अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे।
4 .अब आपको रजिस्ट्री कार्यालय सलेक्ट करना होगा।
5 .इसके बाद जिला, लोकेशन, सर्किल और मौका को सलेक्ट करें।
6 .इसके बाद आपके सामने जमीन का केवाला खुल जायेगा। आप अपनी डिटेल्स को देखकर उसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं।